Sunday, 20 December 2015

आइए आपको बताते हैं कैसे : इस तरह बंद लैपटॉप से भी चार्ज कर सकते हैं स्मार्टफोन


      कई बार आपका फोन चार्ज नहीं होता और रास्ते में फोन चार्जिंग एक समस्या बन जाती है ऐसे में, आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। अगर आप लैपटॉप इस्तमाल करते हैं तो उसके पावर का इस्तमाल करके आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका कंप्यूटर बंद हो जाए तो आपका फोन चार्ज होना भी बंद हो जाता है। और अगर लैपटॉप ऑन करके अपने स्मार्टफोन को चार्ज किया तो उसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी। ऐसी हालत में भी आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपकी इसी समस्या का निदान करने वाले हैं| आइए आपको बताते हैं कैसे :
विंडोज 7 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर पर 'माई कंप्यूटर' पर क्लिक कीजिए और उसके बाद 'प्रॉपर्टीज' चुन कर 'डिवाइस मैनेजर' पर क्लिक कीजिए।

उसके बाद आपको 'यूनिवर्सल सीरियल बस कंट्रोलर' दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको 'USB रुट हब' लिखा दिखेगा।

उसके प्रॉपर्टीज पर क्लिक करने से आपको 'पावर मैनेजमेंट टैब' पर 'अलाऊ कंप्यूटर टू टर्न ऑफ दिस डिवाइस टू सेव पावर' लिखा दिखेगा। उसके साथ के बॉक्स से टिक मार्क हटा दीजिए। उसके बाद अपने फोन को आप लैपटॉप की बैटरी से तब भी इस्तमाल कर सकेंगे जब आपका लैपटॉप ऑफ होगा।

इस तरीके से आप बिजली कट जाने के बाद भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखिए कि आप अपनी लैपटॉप की बैटरी कम से कम इस्तमाल करके फोन को चार्ज करें।

Life Style: खुद से पूछे सवाल



रिसाइकल बिन के इन चिन्हों को भी जानिए


Friday, 11 December 2015

आपके फ़ोन की बैटरी चलेगी दोगुनी....... जानिये कैसे !

बस इन 3 बातों का रखें ध्यान, आपके फ़ोन की बैटरी चलेगी दोगुनी :


  • जैसे-जैसे डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है, बैटरी की खपत भी बढ़ रही है इसीलिए बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के नुस्ख़े जानना आपके लिए ज़रूरी है। 

  • वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और जीपीएस, क्या ये सब आपको हर समय चाहिए? अगर नहीं तो इन्हे बन्द कर दे। 

  • बैकग्राउंड में कई ऐप आपकी बैटरी खाते रहते हैं, इनकी संख्या जितनी कम होगी, उतना बढ़िया होगा।


ये तीनों सुविधाएं उस वक़्त बंद कर दें जब उनकी ज़रूरत नहीं हो। नहीं तो बैटरी लाइफ़ पर ख़ासा फ़र्क़ पड़ता है।


6 Cell Phone Secrets

Here are a few technological tips to help you get the most out of your phone......


1. You can silence your ringing phone speedily by pressing any key on its side. (It’s still ringing — you can answer it or let it go to voice mail — but at least you’ve quieted it.) Remember this when you’re at the theater, a concert, or in church.

2. There are several ways you can improve your cell phone’s reception: Use your phone near a window if you are inside a building, as walls weaken signals; move away from all electronic equipment, including TVs; stay away from large objects, especially if they contain metal; and move to a higher location if possible.

3. Nothing uses up your phone’s battery like searching for a signal. Turn your phone off when it is out of cell phone signal range.

4. Before travelling overseas, call your phone company to buy a special temporary overseas plan. Many people rack up bills of up to $5,000 while on holiday just because of international Internet fees. If you can’t get an affordable roaming plan, try buying a cheap phone abroad to use with a local SIM card.

5. If you have an iPhone and want to enlarge the screen for ease in reading tiny type, double tap the screen with three fingers. Then pan around by dragging with three fingers. Turn this feature on by tapping Settings, then General, then Accessibility. Double-tap with three fingers to restore the screen magnification.

6. Make sure that you synch all of your contacts and data with your computer. If you have an iPhone this just requires plugging your phone into your computer. It all happens automatically. Then if your phone is lost, you still have all of your information.

Thursday, 10 December 2015

8 Tricks for solving hanging problem in Smartphones





 फोन के हैंग होने की सबसे बड़ी वजह इंटरनल मेमोरी होती है। जब भी फोन की इंटरनल मेमोरी या रैम कम हो जाती है तो फोन के हैंग होने के चांस बढ़ जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए कुछ उपाए अपनाएं जा सकते हैं।

1. क्लाउड स्टोरेज


ऐसी फाइल और फोल्डर जिनका यूज कम होता है उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। इससे फोन की इंटरनल मेमोरी खाली होगी। क्लाउड स्टोरेज का यूज करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
क्लाउड स्टोरेज किसी वर्चुअल ड्राइव की तरह होता है जहां पर यूजर्स अपना अकाउंट बनाकर डाटा सेव कर सकते हैं। गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स क्लाउड स्टोरेज एप्लिकेशन हैं। यहां से कभी भी सेव डाटा का बैकअप भी लिया जा सकता है। 


2. कैश मेमोरी को करें डिलीट
कैश मेमोरी को फोन की CPU मेमोरी भी कहते हैं। फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम जैसे फीचर का यूज करने से कुछ अनचाहा डाटा भी कैश मेमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जितना अधिक होता है फोन उतना ही अधिक स्लो और फिर हैंग होने लगता है। कैश मेमोरी को डिलीट कर फोन हैंगिंग से बचा जा सकता है। कैश मेमोरी के ऑप्शन के लिए सेटिंग के स्टोरेज में जाना होगा।




3. फैक्ट्री डाटा रिसेट



हर फोन में फैक्ट्री डाटा रिसेट का आॅप्शन होता है। फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से फोन हैंगिंग काफी हद तक कम हो जाती है। हालांकि इसके पहले फोन के डाटा का बैकअप लेना जरूरी है। ऐसा नहीं करने से फोन का डाटा लॉस्ट हो सकता है।





4. फर्मवेयर करें अपडेट


फोन के हैंग होने का एक कारण पुराना सॉफ्टवेयर भी होता है। कंपनियां अक्सर इसके लिए अपडेट देती हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन भी मिलता है। नोटिफिकेशन नहीं आने पर सेटिंग में About phone और फिर Software में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। अपडेट का मैसेज आने पर हमें तुरंत इसे अपडेट करना चाहिए।



5.बैकग्राउंड एप्लिकेशंस को बंद करें

बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लिकेशंस की वजह से भी फोन हैंग होता है। यूज न होने पर बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लिकेशंस को बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से फोन की रैम को थोड़ा स्पेस मिल जाता है और फोन हैंग नहीं होता है।

6. एप्लिकेशन को मेमोरी कार्ड में सेव करें 

फोन के हैंग होने का एक बड़ा कारण इंटरनल मेमोरी में स्पेस कम होना है। फोन में जो भी एप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल करें ध्यान रहे कि वह मेमोरी कार्ड में सेव हों। यदि ऐसा न हो तो इंटरनल मेमोरी से एप्लिकेशन और गेम को डाटा कार्ड में मूव कर दें। फोन की सेटिंग के एप्लिकेशन मैनेजर में यह ऑप्शन होता है।






 7. स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड का यूज करें


फोटोग्राफ, वीडियो और ऑडियो फाइल को मेमोरी कार्ड में ही स्टोर करें। एप्लिकेशंस की तरह यदि फोटोज और वीडियोज आदि इंटरनल मेमोरी में हों तो उन्हें मेमोरी कार्ड में मूव कर दें। फोन जितने GB कार्ड को सपोर्ट करता है उसमें कुछ स्पेस जरूर रखना चाहिए।


 

 8. एंटी वायरस ऐप इन्स्टॉल करें

फोन के स्लो चलने और हैंग होने का एक बड़ा कारण वायरस भी है। फोन को वायरस से बचाने व क्लीन रखने के लिए एंटी वायरस एेप इन्स्टॉल करना चाहिए। अक्सर लोगों को लगता है कि एंटी वायरस इन्स्टॉल करने से फोन स्लो काम करता है जबकि ऐसा नहीं है।