बस इन 3 बातों का रखें ध्यान, आपके फ़ोन की बैटरी चलेगी दोगुनी :
- जैसे-जैसे डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है, बैटरी की खपत भी बढ़ रही है इसीलिए बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के नुस्ख़े जानना आपके लिए ज़रूरी है।
- वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और जीपीएस, क्या ये सब आपको हर समय चाहिए? अगर नहीं तो इन्हे बन्द कर दे।
- बैकग्राउंड में कई ऐप आपकी बैटरी खाते रहते हैं, इनकी संख्या जितनी कम होगी, उतना बढ़िया होगा।
ये तीनों सुविधाएं उस वक़्त बंद कर दें जब उनकी ज़रूरत नहीं हो। नहीं तो बैटरी लाइफ़ पर ख़ासा फ़र्क़ पड़ता है।
No comments:
Post a Comment